Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विश्व रक्तदाता दिवस पर 21 यूनिट हुआ रक्तदान

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में सोमवार को विश्व...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में सोमवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वर्गीय एडवोकेट शंभूसिंह राठौड़ एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  इस दौरान 21 युवाओं ने रक्तदान किया। 

ब्लड बैंक के भामाशाह एडवोकेट प्रवीण सिंह राठौड़, प्रभारी डॉ. सुनीता सोनी एवं पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा ने रक्तदाताओं का सम्मान किया। डाॅ. सोनी ने बताया कि जून माह को रक्तदान माह के रूप में मनाया जाता है जो युवा स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहते है वो ब्लड बैंक में आकर रक्तदान कर सकते है। पार्षद हरेंद्रसिंह रणीसर ने बताया कि स्वर्गीय शंभूसिंह राठौड़ एज्यूकेशनल सोसायटी फलोदी के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीणसिंह राठौड़ द्वारा 3 वर्ष पूर्व फलोदी राजकीय ब्लड बैंक को गोद लिया था। ब्लड बैंक में अब तक 6 हजार यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जो आपातकालीन स्थिति, गर्भवती महिलाओं, थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों के काम आया है।

इस अवसर पर डॉ. चैनसुख सोनी, डॉ. हजारीमल सोनी, डॉ. कैलाश जोशी डॉ. अश्विनी सोनी, डॉ. प्रेमप्रकाश सुथार, पूर्व सरपंच आसुसिंह बारू, दिलेरसिंह भाटी, युवराजसिंह हाडला, विरेंद्रसिंह राठौड़, धीरज सैन, सोनू कुमार, दीवानसिंह राठौड़, ऋषिराज सिंह, देवेंद्रसिंह, चतुर्भुज सैन, दिलीप सिंह, सुनील सैन, मोहनसिंह, कैलाश एवं ब्लड बैंक स्टाॅफ सुरेश माली, रमेश व्यास, राजेश शर्मा, पुखराज कन्नौजिया सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।