Page Nav

HIDE
Thursday, April 3

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

नगर पालिका ने की पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई के न...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई के नेतृत्व में पालिका के फायर ब्रिगेड वाहन से विभिन्न उद्यानों संवित आश्रम पार्क, दीनदयाल थानवी उद्यान एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगे पेड़-पौधों को पानी पिलाया गया तथा इन स्थानों पर लगे पक्षियों के पानी के परिडों की साफ-सफाई कर पानी भरा गया। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, कनिष्ठ लिपिक चंद्रप्रकाश जीनगर, धनराज शर्मा, नवीन गुचिया, भूरा वाल्मिकी आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। इस दौरान परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में नीम एवं पीपल के पौधे लगाये गये। पालिका ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि यह सेवा कार्य गर्मियों के मौसम में भी लगातार जारी रहेगा।