बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा स...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सेव ट्री-सेव लाईफ अभियान का शुभारंभ किया गया। एनएसएस के नोडल अशोक कुमार ने बताया की कोविड-19 के कारण आज हम जिस दौर से गुजर रहे है उसमे ऑक्सीजन नही मिलने के कारण हजारों लोगों का जीवन समाप्त होता जा है। इस अभियान के तहत भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसीलिये सभी स्वयंसेवक अपने घरों के आस -पास पौधे लगाकर उसकी देखभाल पूर्ण जिम्मेदारी से करने का संकल्प लिया।
इस स्वयंसेवकों ने अपने घर के आस-पास पौधा लगाकर उसके साथ अपनी फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम टि्वटर व्हाट्स एप्प आदि पर शेयर की जिससे अधिक से अधिक लोग प्रेरित होकर और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगायें। स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रभारी अशोक कुमार के जन्मदिन पर 121 पौधे लगाकर इस अभियान को सफल बनाने के लिये मजबूत कदम उठाया। महाविद्यालय प्राचार्य एलपी महावर ने इस पहल के लिये सभी स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय महासचिव जसराज माली, भोमराज माली, रामनिवास बिश्नोई, जितेंद्र कुमावत, अनिता, विनीता, मीनाक्षी आदि स्वयंसेवकों ने अभियान को सफल बनाने के लिये पौधे लगाये।