बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आऊ में स्थित गौतम मुनि राजकीय चिकित्सालय आऊ का रविवार को लोहाव...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आऊ में स्थित गौतम मुनि राजकीय चिकित्सालय आऊ का रविवार को लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मरीजों के लिये चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें सुपुर्द की।
इस दौरान विधायक विश्नोई ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं में किसी तरह की कोई कमी नही आने दी जायेगी। उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं को अधिक से अधिक बेहतर बनाने के लिये प्रशासन दिन-रात जुटा हुआ है। शर्मा ने बताया कि लोहावट विधानसभा क्षेत्र में विधायक कोटे से 2 करोड 5 लाख रुपये के जांच उपकरण खरीदने के लिये विधायक किसनाराम विश्नोई ने स्वीकृति दी है। जिससे चिकित्सा व्यवस्था और मजबूत होगी। एसडीएम शर्मा ने कोविड गाईडलाइन की पालना में सहयोग का आह्वान किया।
ग्राम पंचायत आऊ के सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाने पर विधायक किसनाराम विश्नोई का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोहावट तहसीलदार बनवारीलाल, भोजासर थानाधिकारी डॉ.मनोहर बिश्नोई, गोरछिया बेरा सरपंच बाबूलाल मुंड, नारायणसिंह, ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, वरिष्ठ कांग्रेसी पुखराज डूडी, चक्रवर्ती सिंह राठौड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुल्तान खान, राजूसिंह, हेतराम, रोजगार सहायक मोहन भांभू, बीएलओ कानसिंह भाटी, महेंद्र सोढा, वार्डपंच जगदीश गिरी आदि उपस्थित रहे।