बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय देचू की ग्राम पंचायत कोलू राठौड़ा के बीएलओ शिक्षक दुर्गाराम...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय देचू की ग्राम पंचायत कोलू राठौड़ा के बीएलओ शिक्षक दुर्गाराम बिरठ इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम लोहावट राजीव शर्मा के निर्देशानुसार एवं पीईईओ कोलू राठौड़ा के निर्देशन आईएलआई लक्षण हेतु डोर टू डोर सर्वे कर रहे है।
सर्वे करते हुए बीएलओ |
इस दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना में पंजीकरण हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने, आईएलआई लक्षण वालों को होम आइसोलेट हेतु पाबंद करने, कोरोना टीकाकरण का सर्वे कर वंचितों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करने, शादी एवं सामाजिक कार्यक्रम नही करने, सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का पूर्ण पालन करने, बेवजह घरों से बाहर नही निकलने की जानकारी भी स्थानीय नागरिकों को दी जा रही है। बिरठ के अलावा बीएलओ पूनाराम, सुभाष बिश्नोई, हरिसिंह राजपुरोहित, हेतराम, पप्पूलाल, किशनसिंह, राऊराम, परमेश्वरी, सीता कंवर भी अपने-अपने क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सर्वे करते हुये ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है।