बाप न्यूज़ : रामदेव सजनाणी | केलनसर गांव में स्थित सीएचसी अस्पताल का आज केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत व फलोद...
बाप न्यूज़ : रामदेव सजनाणी | केलनसर गांव में स्थित सीएचसी अस्पताल का आज केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत व फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए सीएचसी प्रभारी अपूर्व गोदारा को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
क्षेत्रीय विधायक पब्बाराम बिशनोई का ग्रामीणों ने अस्पताल के लिए सात लाख रुपये स्वीकृत करने पर हार्दिक आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बाप एसडीएम महावीरसिंह ,जोधपुर देहात उत्तर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर पालीवाल, जाम्भा मंडल अध्यक्ष स्वामी बालकृष्ण महाराज, लोहावट के निवर्तमान प्रधान भागीरथ बैनिवाल, जिला परिषद सदस्य रावलराम जाणी, भाजयुमो जोधपुर देहात उत्तर जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोढ़ा, भाजपा नेता ईमीलाल नैण, आमला सरपंच छेलुसिहं आमला,जैसला सरपंच प्रतिनिधि हनुमान बिशनोई,नोखङा सरपंच प्रतिनिधि गुमानाराम बिशनोई,चिमाणा सरपंच प्रतिनिधि जगदीश सारस्वत,मानेवङा सरपंच अर्जूनराम बिशनोई, केलनसर के पूर्व सरपंच किशनाराम नेण ,चाखु के पूर्व सरपंच वीरबहादुर सिंह,चाखु थानाधिकारी राजेश बिशनोई,डॉक्टर राधाकिशन,एम ओ शेर मोहम्मद,महीपाल नेण आदि मौजूद थे।