बाप न्यूज़ : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री तथा बिहार व हरियाणा के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड-19 के ...
बाप न्यूज़ : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री तथा बिहार व हरियाणा के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पहाड़िया का कोविड-19 के चलते निधन हो गया।
पहाड़िया के निधन होने पर समता सैनिक दल तहसील बाप अध्यक्ष गणपत भाट, मुख्य- महासचिव रामचंद्र पंवार, ग्राम ईकाई बाप अध्यक्ष पूरखाराम पुनड़, महासचिव तिलोकचंद बारूपाल, पूर्व उप सरपंच कुंदन मेघवाल, मनोज जटिया, कल्याणसिंह सिड्ड सरपंच केशुराम मेघवाल, राणेरी सरपंच केशराराम मेघवाल, अनीस खान, कांग्रेस के युवा नेता हबीब खान मेहर आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।