बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के मरीजों, उनके परिजनों एवं जरूरतमं...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के मरीजों, उनके परिजनों एवं जरूरतमंदो गरीबों के लिये इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क भोजन पैकेट वितरण सुविधा का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीकिशन व्यास, लेखाकार राधेश्याम त्रिपाठी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश व्यास नूनसा, सीपी जीनगर आदि की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष व्यास ने राजकीय चिकित्सालय फलोदी में मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन के पैकेट वितरित किये तथा पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा से व्यवस्थाओं को लेकर विचार -विमर्श किया एवं पालिका प्रशासन द्वारा अस्पताल प्रशासन को यथा संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। नगर पालिका मंडल फलोदी के अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान एवं अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुये राज्य सरकार एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क भोजन पैकेट वितरण की व्यवस्था शुरू की गई है।
उन्होने बताया कि कोई भी भामाशाह प्रति भोजन पैकेट 8 रूपये के हिसाब से अपनी तरफ से चाहे जितने पैकैट वितरण करवा सकते है। आपने क्षेत्र के भामाशाहों से अधिक से अधिक संख्या पैकैट वितरण में सहयोग करने की अपील की है। ईओ अनिल कुमार विश्नोई ने बताया कि पालिका द्वारा अम्बेडकर सर्किल, जोधपुर चौराहा, राईका बाग आदि क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद गरीबों को भोजन के पैकेट सुबह एवं शाम को वितरित किये जा रहे है।