Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मोटाई प्रकरण को लेकर जन संगठनों ने सौंपे ज्ञापन

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोटाई में शुक्रवार दोपहर को सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय किसान...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोटाई में शुक्रवार दोपहर को सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय किसान सभा के जिला संयोजक अनोप मेघवाल एवं इनकी पत्नी श्रीमती चंद्रमुखी मेघवाल उप सरपंच ग्राम पंचायत मोटाई पर असामाजिक तत्वों द्वारा हथियारों से लैस होकर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने, गाली गलौच, आगजनी एवं लूटपाट करने के मामलें में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने, वाहन एवं हथियार बरामद करने तथा पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को समता सैनिक दल एवं विभिन्न जन संगठनों द्वारा विभिन्न तहसील मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री, आईजी, एसपी तथा जिला कलक्टर के नाम के ज्ञापन तहसीलदारों को सौंपे गये। 

आऊ तहसील मुख्यालय पर मेघवाल समाज के अध्यक्ष मांगीलाल पंवार, राजस्थान मेघवाल मेघवाल परिषद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार रिड़मलसर, समता सैनिक दल आऊ के अध्यक्ष अनोपाराम कटारिया, नथूराम कटारिया एवं गिरधारीराम, देचू तहसील मुख्यालय पर वरिष्ठ शिक्षक नेता दुर्गाराम बिरठ, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर देचू के अध्यक्ष अम्बालाल परिहार, पंचायत समिति सदस्य प्रेम मेघवाल, गोविंद लवा एवं श्रीराम पंवार, ओसियां में समता सैनिक दल के जिलाध्यक्ष इमाराम मेघवाल, युवा नेता मनीष जयपाल ओसियां, साहिब सरकार, गंगाराम ओसियां एवं विशनाराम मेघवाल भीकमकोर, बापिणी तहसील मुख्यालय पर समता सैनिक दल के अध्यक्ष उदाराम चौहान, उपाध्यक्ष आज्ञाराम मेघवाल, बाबूराम एवं खींयाराम तथा जांबा में दलित शोषण मुक्ति मंच, जय भीम युवा मंडल एवं नवयुवक मंडल के मांगीलाल मेघवाल, चेतन प्रकाश, मोहनराम एवं लाखाराम के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।