बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी ज्ञानचंद जयपाल भोजासर (73) का कोविड-19 के च...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान फलोदी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी ज्ञानचंद जयपाल भोजासर (73) का कोविड-19 के चलते आकस्मिक निधन हो गया। जयपाल पिछले कुछ समय से कोविड -19 से पीड़ित थे तथा उपचार के लिये जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती थे। जहां पर शुक्रवार दोपहर को उनका दुखद निधन हो गया।
जयपाल के निधन का समाचार सुनते ही फलोदी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में शोक की लहर छा गई। पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल ने कहा कि जयपाल ने चार दशक से भी अधिक समय तक समाज के शैक्षिक एवं सामाजिक विकास के लिये कार्य किया, उनके प्रयासों से ही फलोदी शहर में छात्रावास के लिये आठ बीघा जमीन का आंवटन हुआ। अध्यक्ष जयपाल के आकस्मिक निधन पर पूर्व चीफ कमिश्नर केआर मेघवाल, एएसपी जसाराम बोस, विधायक पब्बाराम विश्नोई, वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत, मोमराज विश्नोई, चेतनराम गंढेर, पूर्व प्रधान माणकलाल मेघवाल, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीगोपाल व्यास, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, सुरजनराम जयपाल, विकास अधिकारी प्रहलादराम पंवार, ललित कुमार गर्ग, मांगीलाल लीलड़, शिक्षक नेता अरुण व्यास, भंवरलाल पंवार, रेंवतलाल लीलावत, आसुराम परिहार, अशोक कुमार मेघवाल, राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष सोहनलाल लखानी, गोरधन जयपाल, तौलाराम चौहान, डाॅ. निरंजन मेहरा, दीनदयाल अरोड़ा, मोडाराम मेघवाल, सीआई जेठाराम जयपाल, रावतराम जयपाल, भैराराम मकवाना, अनोप मेघवाल, किसनाराम पंवार, मुरलीधर कटारिया, दुर्गाराम बिरठ, सरपंच भंवराराम मेघवाल, सुरजाराम मेघवाल, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, बालाराम चौहान, अश्विनी जोशी आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये इसे समाज के लिये अपूरणीय क्षति बताया है।