बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति द्वारा कोविड-19 में नागरिकों की इम्यूनिटी बढाने के लिये देशी एवं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो स...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति द्वारा कोविड-19 में नागरिकों की इम्यूनिटी बढाने के लिये देशी एवं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियो से तैयार आयुर्वेदिक काढा वितरित किया जा रहा है। इस आयुर्वेदिक काढे को गिलोय, अदरक, काली मिर्च, तुलछी आदि से तैयार किया गया है।
फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में एवं सहायक विकास अधिकारी प्रेमरतन दवे के नेतृत्व में बुधवार को जागरिया, उग्रास, खारा, दयासागर, भींयासर, भोजासर, पडियाल, रड़का बेरा आदि पंचायतों में आयुर्वेदिक काढे वितरण किया गया। आयुर्वेदिक काढा वितरण कार्यक्रम में फलोदी पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी माणकलाल पालीवाल एवं प्रेमरतन दवे, कनिष्ठ सहायक नवीन जोशी, किशनलाल शर्मा, लक्ष्मण आसदेव, सदीक मोहम्मद, ग्राम रोजगार सहायक ताहिर खान, श्रवण सिंह, सहायक अभियंता कपिल दवे, सरपंच जागरिया भंवराराम मेघवाल, सरपंच मोहरा शम्भू खान, कम्प्यूटर ऑपरेटर पवन जीनगर आदि सहयोग कर रहे है।