Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अतिरिक्त विकास अधिकारी जोशी ने किया दौरा

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र कुमार जोशी ने मंगलवार पंचायत समिति फलोदी के विकास अधिका...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र कुमार जोशी ने मंगलवार पंचायत समिति फलोदी के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में कोविड-19 जागरूकता रथ के साथ ग्राम कुंडल, सदावता, भाखरिया, चांडो की ढाणी, बैंगटी कल्ला, शिवदानसिंह नगर एवं बीठड़ी आदि का विजिट कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों को कोविड-19 को लेकर जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर सरपंच श्रीमती देवी कंवर, कोर कमेटी के पीईईओ जयप्रकाश छीपा एवं रविंद्र शर्मा,  बीएलओ जगदीश पालीवाल, कनिष्ठ सहायक हरीश व्यास, ग्राम विकास अधिकारी भूराराम भील, युवा नेता राजूसिंह, जीपीएस विशम्भर व्यास भी उपस्थित रहे। इस दौरान जोशी ने कोविड केअर सेंटर्स एवं मेडिकल किट वितरण का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये। कोर कमेटी सदस्यों ने फेस मास्क, सेनेटाईजर एवं फेस शील्ड उपलब्ध करवाने की मांग की।