बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में मंगलवार को अतिर...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में खिदमत ए खल्क कमेटी फलोदी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, कांग्रेस सचिव इब्राहिम खिलजी, पार्षद आबिद खिलजी, मौलाना अब्दुल मजीद कुशलावा, अब्दुल रहमान, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद इकबाल, इलियास, गणपत सिंह, प्रतापसिंह, नेमीचंद माली, मेहबूब, रफीक टेलर एवं चंदन कुमार मेघवाल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस दौरान 11 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। रक्त संग्रहण में फलोदी ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सुनीता सोनी एवं लैब टेक्नीशियन सुरेश कुमार माली ने सहयोग किया। मंगलवार को राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों को एडीएम हाकम खान, एसडीएम यशपाल आहुजा एवं फलोदी तहसीलदार रमजान खान ने फल वितरित किये।