Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आऊ कस्बे में किया गया हाइपोक्लोराइट का छिड़काव

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आऊ में शुक्रवार को ग्राम पंचायत आऊ द्वारा कोविड-19 की रोकथाम क...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत आऊ में शुक्रवार को ग्राम पंचायत आऊ द्वारा कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया गया। ग्राम पंचायत आऊ के सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार कस्बे के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, राजकीय चिकित्सालय तथा कस्बे के विभिन्न गली-मोहल्लो में दो ट्रैक्टर की सहायता से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया गया।

इस दौरान आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, आऊ उप सरपंच दुर्गा कंवर, वार्डपंच बाली, गायड़ सिंह सोढा, जगदीश गिरी, बरजूदेवी, निरमा, बाबूलाल सुथार, कोजाराम, प्रेमाराम, मेट भूराराम, रामूराम, इस्माइल खान, सामाजिक कार्यकर्ता रवि सैन आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।