बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में शुक्रवार को अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में शुक्रवार को अतिरिक्त विकास अधिकारी महेंद्र कुमार जोशी ने कोविड जागरूकता रथ के साथ ग्राम पंचायत बीठड़ी, कलरां एवं एकां भाटियान का विजिट कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जोशी ने बताया कि बीठड़ी में दो चरणों का डोर टू डोर सर्वे पूरा हो गया है।
कोविड केयर सेंटर की माकूल व्यवस्था की जा चुकी है। कोर कमेटी की बैठक में पीईईओ रविन्द्र ओझा, ग्राम विकास अधिकारी हंसराज, बीएलओ तरुण पालीवाल, कृषि पर्यवेक्षक अनुज, अध्यापक जगदीश, महीपाल, समाज सेवी ओमप्रकाश पंवार आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कलरा में ग्राम विकास अधिकारी लेखराज, समाज सेवी हमीद खेताणी, पीईईओ एवं बीएलओ आदि कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे।
अतिरिक्त विकास अधिकारी जोशी ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थायें जांच कर आवश्यक निर्देश दिये। एकां भाटियान में पीईईओ जगदीश पालीवाल, ग्राम विकास अधिकारी प्रीतपाल कपूर, एएनएम कविता, सीएचओ सुनीता, आशा सहयोगिनी आशा व्यास, हनुमानराम आदि कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित रहे।सभी पंचायतों में जागरूकता रथ द्वारा जागरूकता संदेश दिया गया। पंचायतों में मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में पाये गये, सभी जगह दो चरणों का सर्वे पूरा हो गया है। जोशी ने सर्वे को लगातार जारी रखने के निर्देश दिये।