बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | तहसील मुख्यालय आऊ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डिप्टी क...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | तहसील मुख्यालय आऊ पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार विश्नोई नोखड़ा एवं आऊ तहसीलदार बाबूलाल चौधरी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अपनी तरफ से सुविधायें उपलब्ध करवाई।
इस दौरान आऊ चिकित्सालय प्रभारी डॉ. संदीप दाधिच, आयुर्वेदिक चिकित्सक देवेंद्र कुमार, आऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह, आरएसएस के सह खंड कार्यवाह प्रेमसुख, आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल, नवदुर्गा मंडल आऊ के संरक्षक चक्रवर्ती सिंह, सेवा भारती समिति आऊ के कार्यकर्ता रवि सैन, राजूसिंह एवं नरसिंह गोयल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कोविड-19 को रोकने के लिये संसाधनों एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया।
डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार विश्नोई नोखड़ा ने कहा की हम कोविड -19 के सामने हारेगें नही बल्कि सबके सहयोग से जीत हासिल करेगें। इस दौरान 10 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एक एम्बुलेंस एवं अन्य चिकित्सकीय उपकरणों की व्यवस्था करने की रणनीति बनाई गई। विश्नोई ने अस्पताल प्रशासन को ओपीडी में छाया एवं पानी के बंदोबस्त करने के निर्देश दिये।