बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे लाॅकडाउन के तहत सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकम खान, अतिरिक्त पुलिस...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे लाॅकडाउन के तहत सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर हाकम खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम यशपाल आहुजा, थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया एवं पालिका ईओ अनिल कुमार विश्नोई के नेतृत्व में शहर में विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
दुकान सीज की कार्यवाही |
इस दौरान कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना नही करने वालों के खिलाफ समझाइस के साथ 55 फेस मास्क वितरण कर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई। इस दौरान दौरान बिना मास्क 1 व्यक्ति से 5 सौ रुपये, 2 दुकान सीज की गई 1 दुकान खुली रखने पर 2 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। शहर में नो मास्क नो-मूवमेंट अभियान के तहत पालिका कर्मचारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में 200 पेंपलेट वितरित किये एवं दुकानदारों से कोरोना के सम्बंध में जागरूक किया गया ।
सोमवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर पालिका के फायर ब्रिगेड वाहन सोडियम हाईपोक्लोराईट के मिश्रण का 660 लीटर छिड़काव किया गया। इस दौरान कोविड-19 के संबंध में सावधानी बरतने एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में माईक द्वारा उद्घोषणा करवाते हुये जानकारी दी गई तथा 31 मई तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की गई।