बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ पर बुधवार को ग्राम पंचायत आऊ के सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल द्वारा आऊ कस्बे में वितरण हेतु 15 सौ फेस मास्क राजकीय माध्यमिक विद्यालय आऊ के प्रधानाचार्य मांगीलाल विश्नोई को सुपुर्द किये गये।
इस दौरान 10 लीटर सेनेटाइजर भी छिड़काव करवाने के लिये उपलब्ध करवाया गया। आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल ने बताया कि कस्बे वासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिये आऊ कस्बे में फेस मास्क का वितरण स्थानीय बीएलओ की सहायता से करवाया जायेगा। इस अवसर पर आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल, आऊ ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, आऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़, राजूसिंह, समाज सेवी रवि सैन सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में प्रधानाचार्य मांगीलाल विश्नोई ने ग्राम पंचायत आऊ का आभार व्यक्त किया।