बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गांधीसागर में गुरूवार को राज्य सरकार के नवीन आदेशों के संदर्भ में गां...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गांधीसागर में गुरूवार को राज्य सरकार के नवीन आदेशों के संदर्भ में गांधीसागर सरपंच जगदीशचंद्र विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोर कमेटी एवं वार्ड पंचो की भूमिका, स्वयंसेवी संस्थाओं, पंचायतीराज एवं उसके अधीन 5 विभागों के कर्मचारियों, गांव के गणमान्य नागरिकों की भूमिका पर भी विचार- विमर्श किया गया।
बैठक में सरपंच जगदीशचंद्र विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी सुखराम, पटवारी भरतलाल चौधरी, पीईईओ शांतिलाल, डाॅ. ओमप्रकाश, एएनएम रजनीबाला बंशीलाल, ई-मित्र महिपाल, मालाराम, हमीराराम, वार्ड पंच एवं पंप चालक आदि शामिल हुये। सरपंच विश्नोई ने बताया कि गांधीसागर में कोविड केयर सेंटर की स्थापना में युवा समाज सेवी गोपीलाल लोल, श्याम तेजाणी, चौधरी सहीराम भियानी, पांचाराम, महिपाल, अशोक छीपा आदि भामाशाहों ने सक्रिय सहयोग किया।
बैठक में महिलाओं एवं बच्चों को कोविड संक्रमण से बचाने, गांव स्तर पर मेडिकल सुविधायें जुटाने, राजस्व गांवो में सर्वे करने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारें में जागरूकता फैलाने, उप सरपंच श्रीमती गवारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने, गांव में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव करवाने, फेस मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित करने, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर खरीदने एवं ब्लैक फंग्स बीमारी के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अंत में सरपंच जगदीशचंद्र विश्नोई ने आभार व्यक्त किया।