बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में ऑक्सीजन संयत्र स्थापित करन...
बैठक में पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ. चैनसुख सोनी, नगर पालिका मंडल फलोदी के अधिषाशी अधिकारी अनिल कुमार विश्नोई, कनिष्ठ अभियंता संजय बोड़ा, सीपी जीनगर, सुरेश बिस्सा, विधि सलाहकार भवानी शंकर चांडा आदि शामिल हुये। इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा ने बताया कि फलोदी कस्बे में भामाशाहों द्वारा 1 एवं राज्य सरकार द्वारा 1 ऑक्सीजन संयत्र स्थापित करने की मंजूरी दी गई है दोनों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है इन दोनों में से जो भी ऑक्सीजन संयत्र पहले आयेगा उसे चिकित्सालय में बने फाउंडेशन पर स्थापित कर शुरू कर दिया जायेगा ताकि मरीजों को राहत मिल सके। ऑक्सीजन संयंत्र के लिये भामाशाहों के सहयोग से जनरेटर उपलब्ध हो चुका है। बैठक में विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कांग्रेस नेता महेश व्यास भी शामिल हुये तथा आवश्यक सुझाव दिये। इस दौरान एसडीएम यशपाल आहुजा ने अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।