Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करवाई विभिन्न सामग्री

  बाप न्यूज़ | अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर सोमवार को समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास ...

 

बाप न्यूज़ | अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर सोमवार को समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों को  कोविड -19 से बचाव के लिये 13 प्रकार की सामग्री इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम फलोदी यशपाल आहुजा एवं विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग द्वारा सुपुर्द की गई है। 

इस दौरान हाईपोक्लोराईड, विभिन्न प्रकार के फेस मास्क, ऑक्सीमीटर, टेंपरेचर गन, फेस शील्ड, सेनेटाईजर, पीपीई किट, साबुन, सेनेटाईजर स्टैंड, सेनेटाईजर लिक्विड, हाईपोक्लोराईड स्प्रे मशीन, ग्लव्ज आदि उपलब्ध करवाये गये है। इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा एवं विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के उक्त सामग्री का बेहतरीन तरीके से उपयोग करने की अपील की है ताकि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।