बाप न्यूज़ : चाखू गांव में गुरूवार को पीईईओ चित्रा मुहाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेड अलर्ट अनुशासन पख़वाड़ा...
बाप न्यूज़ : चाखू गांव में गुरूवार को पीईईओ चित्रा मुहाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेड अलर्ट अनुशासन पख़वाड़ा में आमजन को जागरूक करने, द्वितीय चरण में डोर टू डोर सर्वे करने पर चर्चा की गई। बैठक में सरपंच प्रियंका शर्मा, सेक्टर अधिकारी शेतानाराम विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी प्रेम झोरड़, पटवारी रामस्वरूप विश्नोई, भागीरथराम सारस्वत व्याख्याता ( कोविड सेंटर प्रभारी), सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया, बीएलओ गोविन्द राम मेहरा, मेघराज, जीयालाल बंशीवाल, कृषि पर्यवेक्षक शिव प्रताप, एएनएम नीतूवाली, बिजेश, मनोज, प्रमिला, सीएचओ मणिकुमारी आदि उपस्थित थे।