Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कम्युनिटी सपोर्ट एवं आईसोलेशन सेंटर का शुभारंभ

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर अम्बेडकर उद्यान  के सामने स्थित डाॅ. बीआर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास फलोदी में सोमवार...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |फलोदी उपखंड मुख्यालय पर अम्बेडकर उद्यान के सामने स्थित डाॅ. बीआर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास फलोदी में सोमवार को कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोदी, बाबा रामदेव नर्सिंग होम फलोदी, पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज जयपुर एवं सूचना एवं रोजगार अभियान राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होने वाले कम्युनिटी सपोर्ट एवं आईसोलेशन सेंटर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, एसडीएम यशपाल आहुजा, डिप्टी एसपी पारस सोनी, फलोदी तहसीलदार रमजान खान, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, समाज सेवी डाॅ. निरंजन कुमार मेहरा, एसआर अभियान के तौलाराम चौहान  एवं दूसरा दशक के निदेशक मुरारीलाल थानवी की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। 

इस मौके पर एडीएम हाकम खान ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के उन्मूलन एवं इसके बढते संक्रमण को रोकने में आईसोलेशन सेंटर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समुदाय द्वारा इस तरह की पहल करना सराहनीय कदम है। डाॅ. निरंजन कुमार मेहरा ने आईसोलेशन सेंटर में बरती जाने सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। एसआर अभियान राजस्थान के तौलाराम चौहान ने आईसोलेशन सेंटर की उपयोगिता एवं बाड़मेर जिले में चल रहे आईसोलेशन सेंटर संचालन के अनुभव साझा किये। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में कोरोना जागृति एवं हेल्प ग्रुप फलोदी के संयोजक एडवोकेट गोरधन जयपाल ने आईसोलेशन सेंटर में उपलब्ध करवाई जाने वाली व्यवस्थाओं एवं संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच मोहम्मद अली ननेऊ, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, अशोक कुमार मेघवाल, संतोष लखन, देवीलाल गंढेर, श्रवण कुमार, गिरधारीराम, अनोप मेघवाल, गंगाराम चौहान, शिक्षक दुर्गाराम बिरठ, चैनाराम बिरठ, चंदन कुमार, कमला भील, मोडाराम मेघवाल, प्रेम कुमावत, शांति देवी, निरमा मेघवाल, लिखमाराम चौहान, हरीराम बरजासर, नरेश कुमार, सुनील कुमार, श्रवण लीलड़, कांता पंवार, सुरजाराम, लिच्छाराम, नर्सिगकर्मी हरीश पंवार, भगेन्द्रसिंह, भोमराज सुथार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोरधन जयपाल ने किया। अंत में शिक्षाविद मुरारीलाल थानवी ने आभार व्यक्त किया।