Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आऊ अस्पताल में विभिन्न उपकरण किये भेंट

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  आऊ तहसील मुख्यालय पर स्थित गौतम मुनि राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न सुविधाओं एवं उपकरणों के लिये समाज सेवी ए...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | आऊ तहसील मुख्यालय पर स्थित गौतम मुनि राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न सुविधाओं एवं उपकरणों के लिये समाज सेवी एवं भामाशाह लगातार आगे आ रहे है। मंगलवार को गौतम मुनि राजकीय चिकित्सालय में डिप्टी कमिश्नर कस्टम विभाग दिल्ली अशोक विश्नोई ने दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 37 पल्स ओक्सीमीटर 40 हाई क्वालिटी N95 फेस मास्क, 2 फ्लोमीटर तथा सैनेटाइजर सीएससी प्रभारी डाॅ.संदीप दाधीच को सुपुर्द किये। 

इस दौरान डिप्टी कमिश्नर विश्नोई ने कहा कि चिकित्सालय में सुविधाओं  के लिये सदैव तत्पर रहूंगा। उल्लेखनीय है कि आऊ अस्पताल में कोविड-19 व्यवस्थाओं तथा आवश्यक उपकरण  उपलब्ध करवाने के लिये आईआरएस अशोक विश्नोई नोखड़ा का यह तीसरा दौरा है। विश्नोई ने फलोदी, बाप एवं केलनसर अस्पताल में भी आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाये है। 

आऊ तहसीलदार बाबूलाल चौधरी ने बताया कि आऊ तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में आईआरएस अशोक विश्नोई के नेतृत्व में काढा का वितरण किया गया। इस दौरान महेंद्रसिंह राठौड़, चक्रवर्ती सिंह राठौड़, शक्तिसिंह राठौड़, प्रदीप सिंह राजपुरोहित, प्रेमसुख, लक्ष्मण प्रजापत, रवि सैन, रमेश राणा, नरसी गोयल सेवा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।