Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

फलोदी में अठारह प्लस का वैक्सीनेशन कार्य शुरू

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम निवास के सामने स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के परिसर ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम निवास के सामने स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलोदी के परिसर में मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 प्लस के युवाओं का वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया। मंगलवार को बीसीएमओ डॉ. महावीर सिंह भाटी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ जो गाईडलाईन एवं अनुशासन की पालना के साथ सम्पन हुआ।इस दौरान सैकड़ो युवाओं का वैक्सीनेशन किया गया। 


टीका लगवाते हुए। 

इस सेंटर पर अठारह प्लस में पहला टीका राजेश ओम बोहरा को लगाया गया। वही दूसरी तरफ शहरी स्वास्थ्य केंद्र केशव नगर में 45 साल से अधिक उम्र वालों का वैक्शीनेशन कार्य शुरू हुआ जहां पर अव्यवस्थाओं का भारी आलम रहा। इस सेंटर पर नागरिकों को वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगनी थी। लेकिन जगह एवं जानकारी के अभाव में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई। 

कुछ लोगों ने तो अस्पताल स्टाॅफ पर वैक्सीनेशन में भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया। अव्यवस्थाओं की सूचना मिलने पर इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम फलोदी यशपाल आहुजा एवं चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश कुमार सुथार मौके पर पहुंचे तथा वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने तथा सेंटर पर वैक्सीनेशन स्टाॅफ बढाने के लिये बीसीएमओ टीम को निर्देशित किया।