बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में सोमवार को सहायक विकास अधिकारी महेंद्र कु...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग के निर्देशन में सोमवार को सहायक विकास अधिकारी महेंद्र कुमार जोशी ने कोविड-19 जागरूकता रथ के साथ ग्राम पंचायत बावड़ी कल्ला, बावड़ी खुर्द एवं जागरिया का विजिट कर पंचायत स्तर पर गठित कोविड कोर कमेटी की बैठके ली तथा डोर टू डोर सर्वे, कोविड पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य, कोविड केयर सेंटर्स की व्यवस्था, मेडिकल किट की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बावड़ी कल्ला एवं बावड़ी खुर्द कोर कमेटी ने बताया कि उन्हें मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में नहीं मिले हैं और न ही किट के साथ कफ सिरफ उपलब्ध करवाई जा रही है। जोशी ने इस संबंध में बीसीएमओ फलोदी को अवगत करवाया है। जोशी ने कोविड रथ के माध्यम से पंचायतों में कोविड जागरूकता का संदेश दिया गया और सरकारी निर्देशों की पालना के लिए प्रेरित किया गया। बावड़ी खुर्द में डोर टू डोर सर्वे में लगे कार्मिकों ने कोविड टीकाकरण की मांग की।
इस दौरान पर बावड़ी खुर्द सरपंच सुरजाराम मेघवाल ने कोर कमेटी सदस्यों को फेस मास्क, सेनेटाइजर, साबुन आदि सामग्री उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर सरपंच भंवराराम मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी भूराराम, भंवरलाल लोहार, सामाजिक कार्यकर्ता देवीवाल गंढेर, संबंधित पीईईओ, एएनएम, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षक उपस्थित थे।