बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पंतजली आयुर्वेद के संचालक एवं योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा विश्व की सबसे बड़ी एवं सर्व सुलभ एलोपैथी चिकित्सा प...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पंतजली आयुर्वेद के संचालक एवं योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा विश्व की सबसे बड़ी एवं सर्व सुलभ एलोपैथी चिकित्सा पद्धति एवं इससे संबंधित चिकित्सकों के खिलाफ लगातार की जा स्तरहीन टिप्पणियों पर कस्बे के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि केंद्र सरकार वोटो के लालच में ढोंगी एवं अशिक्षित बाबा की टिप्पणियों को नजरअंदाज कर देश के अग्रिम पंक्ति के कोरोना वाॅरियर्स चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के अपमान पर चुप्पी साधे बैठी है।
अशोक कुमार मेघवाल |
सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, पार्षद आबिद खिलजी, मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट गोरधन जयपाल, शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत, आसुराम परिहार, पूर्व पार्षद संतोष कुमार लखन, सोशल एक्टिविस्ट इब्राहिम खिलजी, समता सैनिक दल के अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल एवं महासचिव श्रवण कुमार आदि ने शनिवार को राष्ट्रपति को पत्र भेजकर बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं उसे दी जा रही जेड श्रेणी की सुरक्षा वापिस लेने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि मानसिक रूप से दिवालियापन के शिकार बाबा रामदेव चिकित्सकों के खिलाफ लगातार असंयमित एवं भ्रामक बयानबाजी करते हुये कह रहे है कि किसी के बाप की हिम्मत नही है जो मुझे गिरफ्तार कर सके। ऐसे व्यक्ति को केंद्र सरकार एवं उसके मंत्री ही संरक्षण दे रहे है इसलिये वो लगातार एलोपैथी चिकित्सा पद्धति एवं डाॅक्टर्स के खिलाफ वैश्विक महामारी में भी बयानबाजी कर रहे है जो निंदनीय है।