बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी थाने के प्रकरण में वांछित अवैध डोडा पोस्त तथा अफीम ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी थाने के प्रकरण में वांछित अवैध डोडा पोस्त तथा अफीम दूध का सप्लायर रावलसिंह पुत्र गजेसिंह राजपूत उम्र 27 साल निवासी कोलू पाबूजी पुलिस थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 5 अक्टूबर 2019 को फलोदी के आरसीपी काॅलोनी में स्थित आबकारी थाने के सिपाही श्रवण के निवास स्थान से अवैध डोडा पोस्त, अफीम तथा स्मैक पकड़ा गया था। जिसे सिपाही श्रवण द्वारा अवैध डोडा पोस्त एवं अफीम दूध रावलसिंह कोलू पाबूजी की होटल से लाना बताया था। आरोपी रावलसिंह अपनी होटल पर ट्रक वालों को अवैध अफीम दूध तथा डोडा पोस्त की सप्लाई करता था। रावलसिंह पिछले 2 साल से फरार चल रहा था।
एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा के सुपरविजन में डिप्टी एसपी पारस सोनी के निर्देशन में थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुलजिम के संबध में आसूचना एकत्रित की जाकर इनका डाटाबेस तैयार किया गया इसके आधार पर रावलसिंह को दस्तयाब किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी रावलसिंह की होटल से अवैध डोडा पोस्त तथा अवैध अफीम दूध आबकारी थाने के पीओ लक्ष्मणसिंह तथा सिपाही श्रवण जब्त कर लाये थे तथा कोई कार्यवाही नही करने के लिये 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी जिस पर आबकारी थाना के पीओ लक्ष्मणसिंह तथा सिपाही श्रवण को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने ट्रेप किया था। पुलिस अधीक्षक ने अपराधी को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय भूमिका के लिये थानाधिकारी राकेश कुमार, हैड कांस्टेबल गोपालसिंह, महेन्द्र, श्रवण को सम्मानित करने की घोषणा की है। इसी प्रकार बहुचर्चित सौर ऊर्जा प्लांट ढढू पर हमला एवं आगजनी की घटना में वांछित अपराधी महिपाल पुत्र बाबूराम विश्नोई उम्र 40 साल उदाणियों की ढाणी को चितौड़गढ़ जेल से एवं कमल विश्नोई पुत्र जगदीश उम्र 26 साल गजनेर रोड़ बीकानेर को बालोतरा जेल से प्रोडेक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है।