बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ पर स्थित गौतम मुनि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आऊ...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ पर स्थित गौतम मुनि राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आऊ में बुधवार को जिला परिषद जोधपुर के पूर्व सदस्य एवं युवा भामाशाह सुल्तान खान ने ठंडे पानी की मशीन भेंट की है। भामाशाह सुल्तान खान ने बताया कि आऊ चिकित्सालय में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों एवं स्टाॅफ को गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की सुविधा मिले इस उद्देश्य से ठंडे पानी की मशीन भेंट की गई है। इस अवसर पर आऊ सीएचसी प्रभारी डॉ. संदीप दाधीच, आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल, भामाशाह सुल्तान खान, आऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, राजूसिंह, एडवोकेट कमलसिंह राठौड़, परमेश्वर गिरी, समाज सेवी रवि सैन आदि उपस्थित थे। अंत में सीएचसी प्रभारी डाॅ. संदीप दाधिच एवं आऊ सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल आभार व्यक्त किया है।