Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक ग...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी ने सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं  जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर देहात के अध्यक्ष एवं बिलाड़ा विधायक हीराराम मेघवाल को पत्र भेजकर कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जान गवाने वाले गरीब लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। 
जिलाध्यक्ष सोहनलाल लखानी

लखानी ने बताया कि प्रदेश में बहुत से ऐसे परिवार भी है जिनमें बच्चों के माता -पिता का निधन हो गया है इससे बच्चों के समक्ष शिक्षा एवं जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है। लखानी ने अपने पत्र में कोविड-19 के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने, उनके बच्चों के लिये प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था करने तथा ऐसे परिवारों को एक साल तक राशन देने की सुविधा देने की मांग की है।