Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर अस्पताल में भेंट की सात लाख की सामग्री

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  फलोदी उपखंड मुख्यालय रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में मरीजों एवं अस्पताल के कार्मिको...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में मरीजों एवं अस्पताल के कार्मिकों की सुविधा के लिये पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर गुरूवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भामाशाह कुंभसिंह पातावत द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं एआईसीसी सदस्य वैभव की प्रेरणा से सात लाख रुपये की लागत के उपकरण एवं विभिन्न सामग्री भेंट की।  

इस अवसर पर फलोदी कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट श्रीगोपाल व्यास, पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, पार्षद सत्यनारायण गुचिया, कांग्रेस महासचिव मोहम्मद अली ननेऊ, पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, डाॅ. चैनसुख सोनी, बाप उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, अशोक कुमार मेघवाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, चंदन कुमार मेघवाल, सुगनसिंह भाटी, ओमप्रकाश माली, एडवोकेट छैलसिंह रूपावत, विरेंद्रसिंह, चैनाराम गोगलू, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, इब्राहिम खिलजी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये पातावत ने कहा कि हमें कोविड-19 से राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ मिलकर लड़ना है। अंत में पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा ने भामाशाह पातावत का आभार व्यक्त किया।