बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | विधानसभा क्षेत्र लोहावट के मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहावट में कोविड-19 मरीजों की सुविधा...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | विधानसभा क्षेत्र लोहावट के मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहावट में कोविड-19 मरीजों की सुविधा के लिये युवा कांग्रेस नेता वैभव गहलोत द्वारा एक बड़ी ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन भेजी गई है।
मंगलवार को लोहावट चिकित्सालय परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने बीसीएमओ फलोदी डाॅ. महावीर सिंह भाटी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ. देवेन्द्र चौधरी को ऑक्सीजन मशीन सुपुर्द की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों ने कांग्रेस नेता वैभव गहलोत का आभार व्यक्त किया। इस दौरान लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने सीएचसी में चल रहे कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा तथा मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। विधायक किसनाराम विश्नोई ने इस दौरान कोविड टेस्टिंग के लिए आई नई तकनीक रेपिड किट से जांच का शुभारंभ भी किया।