Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

जालोड़ा एवं छीला में कोर कमेटी की बैठक आयोजित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम पंचायत जालोड़ा एवं छीला में ग्राम पंच...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्राम पंचायत जालोड़ा एवं छीला में ग्राम पंचायत स्तर पर गठित कोविड-19 कोर कमेटी की बैठके आयोजित हुई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोड़ा के परिसर में आयोजित हुई बैठक में फलोदी एडीएम हाकम खान, एसडीएम लोहावट राजीव शर्मा एवं लोहावट बीडीओ गणपतलाल सुथार ने मोबाइल पर वार्डवार निगरानी समिति बनाकर बीएलओ, वार्ड पंच तथा वार्ड के गणमान्य नागरिकों को जोड़कर प्रतिदिन की वार्ड रिपोर्ट प्राप्त करने, आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरित करने, कोरोना पॉजिटिव तथा संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों को घर से बाहर घूमने पर रोक लगाने तथा पल्स ऑक्सीमीटर द्वारा प्रतिदिन जांच करने एवं संक्रमित व्यक्तियों की नियमित जानकारी लेने तथा नागरिकों की यथा संभव सहयोग करने के निर्देश दिये।

बैठक में जालोड़ा सरपंच जगदीश मांजू, व्याख्याता तेजकरण मेघवाल,  समाजसेवी सोमराज पालीवाल, दमाराम पूनड़, जालोड़ा पटवारी अशोक विश्नोई, ग्राम विकास अधिकारी केसाराम परिहार, बीएलओ राजूराम, मगाराम, जगदीश सुथार, प्रकाश, एएनएम सूरज पंवार एवं आशा सहयोगिनी संतोषी वैष्णव आदि उपस्थित रहे।