बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को लाॅकडाउन के दौरान बेवजह बाजार में घूमने वालों लोगों को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने मैं समाज का दुश्मन हूँ-मेरी वजह से कोरोना फैलता है नाम के प्रमाण पत्र सौंपे गये तथा इनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किये। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहनों के चालान भी काटे गये। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, इंसिडेंट कंमाडर एवं एसडीएम यशपाल आहुजा, फलोदी तहसीलदार रमजान खान, फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, यातायात प्रभारी ओमसिंह खोजा, हिंगलाजदान चारण आदि उपस्थित रहे। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कस्बे के सभी नागरिकों से कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करने तथा अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकलने की अपील की है।