बंद शराब की दुकान के पास दीवार में बना छेद
बंद शराब की दुकान के पास दीवार में बना छेद |
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान एवं फलोदी तहसीलदार रमजान खान ने शनिवार को विकेंड कर्फ्यू के प्रथम दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक फलोदी कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र में बाजारों का तूफानी निरीक्षण कर बाजारों में गाईडलाइन की पालना की जानकारी ली तथा नियमों का उल्लंघन करने वालो लोगो से जुर्माना वसूला। एडीएम हाकम खान एवं तहसीलदार रमजान खान ने शनिवार को महादेव हॉस्पिटल के सामने जनरल स्टोर की दुकान एवं प्राइवेट टैक्सी स्टैंड पास शट्टर बंद कर सामान बेचने पर जुर्माना वसूला।
एडीएम निरीक्षण के बाद बंद हुआ छेद |
एडीएम एवं तहसीलदार ने ग्राम पंचायत खीचन में शराब की दुकान का निरीक्षण किया गया, इस दौरान शराब की दुकान तो बंद थी लेकिन दुकान में बने छोटे छेद में से दुकानदार द्वारा शराब लोगों को बेची जा रही थी। एडीएम हाकम खान के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक फलोदी ने मौके पर पहुंचकर दुकान में बने छेद को सीमेंट द्वारा बंद करवाया तथा दुकानदार को कोविड -19 में जारी सरकारी गाईडलाईन की पालना करने के लिये पांबद किया। इस दौरान एडीएम एवं तहसीलदार ने ग्राम पंचायत कलरा में पीईईओ कमेटी की कार्यप्रणाली को देखने के लिये विजिट कर डोर टू डोर सर्वे, दवा किट वितरण, बाहरी व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखने, सैंपल आदि करवाने के संबंध में सरपंच, पीईईओ, एएनएम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।