बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मनाया...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मनाया गया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 6 महीने बाद भी आंदोलनरत किसानों की मांगों को पूरा नही किया है। एसएफआई फलोदी तहसील उपाध्यक्ष माधाराम मेघवाल ने बताया कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिये काले कानून है,किसान आंदोलन में अब तक सैकड़ों किसान शहीद हो चुके है। लेकिन केंद्र सरकार चैन की नींद सो रही है।
एसएफआई के आह्वान पर फलोदी एवं लोहावट के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स के माध्यम से गुरूवार को कृषि कानूनों के विरोध में काला दिवस मनाकर कानूनों का विरोध किया तथा केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में अगर तीनों कृषि कानून बिल वापस नही लिये तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस दौरान संगठन के तहसील सचिव मस्तान खान, बलबीर भील, पीके परिहार, लोहावट तहसील संयोजक खींवराज पंवार, लोकेश गर्ग, पूर्व कालेज कमेटी अध्यक्ष भाखरराम देवपाल, सीटू नेता जयगोपाल मेघवाल, खेताराम, उपाध्यक्ष माधाराम परिहार एवं महासचिव शोएब आदि उपस्थित रहे।