बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को युवा समाज सेवी एवं इंदिरा गांधी कला प्रकोष्ठ जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष पप्पू...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को युवा समाज सेवी एवं इंदिरा गांधी कला प्रकोष्ठ जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष पप्पूराम नगारची एवं समाज सेवी रामचंद्र चांडक एवं शुभम कुमार चांडक लक्ष्मीपुरा फलोदी ने 3 ऑक्सिमीटर मशीन, सेनेटाइजर एवं फेस मास्क अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा एवं उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा को सुपुर्द किये। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नगारची एवं चांडक का आभार व्यक्त किया।