बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | पश्चिमी राजस्थान गौशाला सेवा ट्रस्ट जोधपुर ने शनिवार को राज्य एवं जिला स्तरीय गौपालन समिति को ज्ञापन भेजकर गौशालाओं को सहायता राशि अति शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि गौशालाओं को अभी तक जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2021 की सहायता प्राप्त नही हुई है। पश्चिमी राजस्थान गौशाला सेवा ट्रस्ट जोधपुर के सचिव रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि गौपालन एवं पशुपालन विभाग जोधपुर में संपर्क करने पर पता चला है कि जिले की गौशालाओं की सहायता राशि की प्रशासनिक स्वीकृति की फाइल अभी जिला स्तरीय गौपालन समिति जोधपुर के कार्यालय में लंबित है। ज्ञापन में अति शीघ्र प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर सहायता राशि गौशालाओं को उपलब्ध करवाने की बात कही गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल पारासरिया ने बताया कि कोरोना काल के कारण गौशालाओं के ऊपर आर्थिक संकट छाया हुआ है। जल्द सहायता राशि नही मिली तो गौवंश के जीवन पर संकट आ जायेगा।