बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में कोविड-19 के मरी...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में कोविड-19 के मरीजों के उपचार में लगने वाले 20 इनाॅक्सियरीन इंजेक्शन सोमवार को समाज सेवी एवं भामाशाह एडवोकेट प्रवीणसिंह राठौड़ रणीसर द्वारा चिकित्सालय प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये है।
समाज सेवी एवं पार्षद एडवोकेट हरेंद्रसिंह रणीसर एवं दुर्गसिंह राठौड़ धोलासर ने इंजेक्शन अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किये। इस अवसर पर नर्सिग अधीक्षक एसपी चांडा, समाज सेवी मेघराज कल्ला, तेजप्रकाश, विजय पालीवाल, शिव पंचारिया, रमेश सोनी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।