बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | विधानसभा क्षेत्र लोहावट के विधायक किसनाराम विश्नोई ने सोमवार को आऊ एवं बापिणी ब्लाॅक के अधिकारियों एवं जनप्र...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | विधानसभा क्षेत्र लोहावट के विधायक किसनाराम विश्नोई ने सोमवार को आऊ एवं बापिणी ब्लाॅक के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देणोक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आऊ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईशरू एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पल्ली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।
विधायक विश्नोई ने कोविड-19 को लेकर घर-घर सर्वे, मेडिकल किट वितरण, होम आइसोलेशन, ऑक्सीजन पल्स जांच, वैक्सीनेशन कार्य, सैम्पलिंग, प्रतिदिन की आऊटडोर के बारे में अधिकारियों से बिन्दुवार जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। विधायक विश्नोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आऊ में 10 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीने भेंट की तथा सभी पीएचसी में 5 -5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनों की व्यवस्था करवाने की घोषणा की एवं फेस मास्क वितरित किये।