बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर जिला कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में...
बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | भारतीय जनता पार्टी जोधपुर देहात उत्तर जिला कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व केबिनेट मंत्री वासुदेव देवनानी, भाजपा संगठन प्रभारी सांवलाराम देवासी, जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, विधायक पब्बाराम विश्नोई एवं पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने संबोधित किया।
मुख्य वक्ता वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोरोना काल में कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा और समर्पण भाव से विभिन्न सामजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ सराहनीय कार्य किया जा रहा। विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा कि फलोदी अस्पताल में 23 अप्रेल को मशीनरी एवं उपकरण को लेकर स्वीकृति जारी की गई थी लेकिन मशीनरी एवं उपकरण अभी तक उपलब्ध नही करवाये गये है। जिलाध्यक्ष पालीवाल ने बैठक की विषय वस्तु एवं भाजपा जोधपुर देहात उत्तर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य का विवरण प्रस्तृत किया।
उन्होंने कहा कि जोधपुर देहात उत्तर जिले में वैक्सीन की उपलब्धता अत्यन्त ही अल्प मात्रा में है। फलोदी, बाप, लोहावट, बापिणी, देचू आदि क्षेत्रों में सैपलिंग पूर्ण रूप से नही हो रही है। बैठक में जिला महामंत्री रतन मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष ओम बोहरा, विक्रमादित्यसिंह, रेखाकंवर, पप्पूराम जाणी, जिला मंत्री शिवकुमार व्यास, मीडिया प्रभारी सुनिल बुरड़, नेता प्रतिपक्ष रमेश थानवी, जानकीलाल शर्मा आदि शामिल हुये। बैठक का संचालन आईटी विभाग के पृथ्वीसिंह करणोत, सुनिल विश्नोई एवं सुनिल बुरड़ ने किया।