बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गौसांई मंदिर के पास वार्ड नंबर 30, 33, 34 एवं 35 में मुख्य सड़क मार्ग पर किये गये अति...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गौसांई मंदिर के पास वार्ड नंबर 30, 33, 34 एवं 35 में मुख्य सड़क मार्ग पर किये गये अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को जागरूक नागरिकों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि इस मुख्य सड़क मार्ग से पूर्व में अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन अभी लाॅकडाउन की आड़ में अतिक्रमणकारियों ने वापिस कब्जा कर लिया है। यह सड़क राजीव काॅलोनी स्थित मोक्षधाम तक जाती है। सड़क मार्ग पर किये गये अतिक्रमण से आवागमन में नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। ज्ञापन देने के दौरान मांगीलाल जनागल, पदमाराम, किशनाराम, कैलाश, भीखाराम, ताराचंद, श्रवण, सुमेर, मोतीलाल, जसराज सहित अन्य कई नागरिक उपस्थित थे।