बाप न्यूज | गर्मी में वन्यजीव व निराश्रित गौवंश के लिए पीने की पानी की समस्या दिनो दिन गहराने लगी है। गांव ढाणियों में नाडियां सूखी पड़ी ह...
बाप न्यूज | गर्मी में वन्यजीव व निराश्रित
गौवंश के लिए पीने की पानी की समस्या दिनो दिन गहराने लगी है। गांव ढाणियों में नाडियां
सूखी पड़ी है। ऐसे में वन्यजीवों को मारे प्यास के भटकना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर
सूखी नाडी के आसपास प्यास से व्याकूल निराश्रित गौवंश की फोटो देख कस्ब निवासी लोहिया
परिवार ने सोमवार को उस नाडी में टंैंकरो से पानी डलवाया। मनोज लोहिया ने बताया कि
उनकी मां द्वारा गंूगेत का मगरा व सुथारों की ढाणी के पास स्थित नाडी मेंे चार टैंकर
पानी डलवाया है। वंहा करीब 30 से 35 निराश्रित गौंवश प्यास से व्याकुल थे। तेज धूप
में पशुओं की हालत दयनीय बनी हुई थी। लोहिया ने बताया कि जरूरत पड़ने पर टेंकरो से पानी
डलवाया जाएगा।