बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को त्रिस्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन के तहत अनिल कुमार विश्नोई अधिषाशी अधिकारी ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को त्रिस्तरीय जन अनुशासन लाॅकडाउन के तहत अनिल कुमार विश्नोई अधिषाशी अधिकारी के निर्देशन में पालिका की टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना नही करने वालों के खिलाफ समझाइस के साथ 30 फेस मास्क वितरण कर जुर्माना वसूली की कार्यवाही की गई। इस दौरान 17 सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान शहर में नो- मास्क नो मूवमेंट अभियान के तहत पालिक कर्मचारियों द्वारा 135 पेंपलेट एवं मास्क वितरण किये गये। इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर पालिका के फायर ब्रिगेड वाहन से हाईपोक्लोराईट के मिश्रण का 1000 लीटर छिड़काव करवाया गया एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के बारे में नागरिकों को विस्तार से जानकारी देते हुये 31 मई तक ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना पंजीकरण निकटतम ई-मित्र पर करवाने की अपील की गई।
इसी प्रकार मंगलवार दोपहर को जयनारायण व्यास सर्किल के पास में एडीएम हाकम खान, इंसिडेंट कमांडर यशपाल आहुजा, एएसपी दीपक कुमार शर्मा, तहसीलदार रमजान खान, बीडियो अधिक ललित कुमार, थानाधिकारी राकेश कुमार ख्यालिया, नगर पालिका कार्मिक प्रेम गुचिया, दिनेश शर्मा, यातायात प्रभारी ओमसिंह खोजा, हिंगलाजदान चारण आदि की टीम ने बगैर ठोस कार्य के बाहर घूम रहे वाहन चालकों तथा लोगों से पूछताछ कर 62 कोविड चालान एवं एमवी एक्ट के 12 प्रकरण बनायें गये।