बाप न्यूज़ | कस्बा सहित क्षेत्र के चाखू गांव में बीएलओ व चिकित्सा कर्मी घर घर जाकर सर्वे कर रहे है। पीईईओ चित्रा मुहाल ने बताया कि 20 से 24 म...
बाप न्यूज़ | कस्बा सहित क्षेत्र के चाखू गांव में बीएलओ व चिकित्सा कर्मी घर घर जाकर सर्वे कर रहे है। पीईईओ चित्रा मुहाल ने बताया कि 20 से 24 मई तक घर घर सर्वे किया जाएगा। सर्वें में आइएलआई लक्षण ग्रस्त व्यक्तियों की जानकारी लेने के साथ उन्हे चिकित्सकीय किट भी दिया जा रहा है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु ओर क्रोविज डिजीज एवं गर्भवती महिलाओं का भी सर्वे किया जा रहा हैं।
बीएलओ मेघराज परिहार ने बताया की सर्वे में ग्रामीणों का अच्छा सहयोग मिल रहा हैं। साथ ही साथ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज पंचारिया ने बताया कि
ग्रामीण क्षेत्र में तपती धूप में टीम बेहतर कार्य कर रही है। सुदूर ग्रामीण इलाके के रेतीले टीलों को पार कर घर घर टीम पहुंच रही है। लोगों को बार बार समझा आमजन कोरोना के दौर में अपने घर पर रहें। बारी आने पर कोरोना से बचाव के लिए टीके अवश्य लगवाए।