बाप पुलिस की गिरफत में आरोपी
बाप पुलिस की गिरफत में आरोपी |
बाप न्यूज : जोधपुर की ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बीकानेर जिले के छतरगढ़ में जानलेवा हमला, राजकार्य मे बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने, अवैध डोडा पोस्त चुरा व हथियार रखने के मामले में दो साल से फरार चल रहे एक आरोपी को दस्तयाब किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) अनिल कयाल द्वारा जोधपुर जिला क्षेत्र में रह रहे अन्य जिलो के वांछित मुलजिमानो को दस्तयाब करने के निर्देश सभी थानाधिकारियो को दिये गये थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा के निकट सुपरविजन में वृताधिकारी वृत फलौदी पारस सोनी के नेतृत्व में बाप थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान व चाखू थानाधिकारी राजेश कुमार तथा जिला स्पेशल टीम मय जाब्ता द्वारा मुखबिरी सुचना के आधार पर बाप थाना क्षेत्र के नेवा गांव में रहवासीय ढाणी में दबिश देकर छतरगढ ( बीकानेर ) के मुकदमा नम्बर 185/2019 धारा 307, 332, 353, 427/34 भादस व 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्स एक्ट में दो साल से फरार आरोपी सुभाष (22) पुत्र रूपाराम जाति विश्नोई, निवासी नेवा ( बाप ) को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
मुलजिम पुलिस टीम को देखकर खेतों में पैदल भाग गया था, लेकिन पुलिस टीम ने दो किमी पैदल पीछा कर उसे दस्तयाब कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी आले दर्जे का बदमाश व डोडा पोस्त तस्कर है, जिसकी पुलिस थाना छतरगढ के अलावा कई अन्य थानो मे भी वांछित होने की सम्भावना हैं। पुलिस इस पड़ताल में भी जुट गई है।
कार्यवाही टीम में वृताधिकारी वृत फलौदी पारस सोनी, बाप थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान व चाखू थानाधिकारी राजेश कुमार, जिला विशेष टीम के हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार, देवाराम, मोहनराम, भवानी चौधरी, मदन मीणा, थाना बाप के रामस्वरूप, किसनाराम, कमलेश, राजुसिह, श्रीचन्द, ओमप्रकाश, वृत कार्यालय वृत फलोदी के हरचन्द राम, खुमाणसिह, नरपत, थाना लोहावट के हैडकांस्टेबल समुन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, जगदीश, मोहन, बजरंग पुलिस थाना चाखु के जीवणराम, वासुदेव शामिल थे।