Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अस्पताल में ईसीजी, सीआरपी एवं डी डाईमर की जांच शुरू करने की मांग

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में पिछले समय से बंद पड़ी ईसीजी, ...



बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में पिछले समय से बंद पड़ी ईसीजी, सीआरपी एवं डी-डाईमर की जांचे शुरू करवाने की मांग को लेकर बुधवार को सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के सचिव अशोक कुमार मेघवाल एवं समता सैनिक दल फलोदी के अध्यक्ष चंदन कुमार मेघवाल ने संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान एवं इंसिडेंट कंमाडर यशपाल आहुजा एवं सीएमएचओ जोधपुर को पत्र भेजा है।

मेघवाल ने बताया कि उक्त तीनों जांचे बंद होने के चलते कोविड-19 के मरीजो को शारीरिक एवं आर्थिक परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है।  सूत्रों के अनुसार कोविड-19 के एक मरीज को उपचार के दौरान करीब 4- 5 बार ईसीजी, सीआरपी एवं डी -डाईमर की जांचे करवानी पड़ती है जिसके लिये मरीज को 6600 से लेकर 8250 रूपये तक खर्च करने पड़ते है। फलोदी जिला अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी में भी फलोदी अस्पताल में उक्त जांचे बंद होना गंभीर चिंता का विषय है। इसलिये मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये जिला अस्पताल फलोदी में बंद पड़ी ईसीजी, सीआरपी एवं डी डाईमर की जांचे शीघ्र शुरू की जानी चाहिये। पत्र में कहा गया है कि अगर अस्पताल में स्टाॅफ की कमी हो तो संविदाकर्मी लगाकर भी उक्त जांचे शुरू करावे ताकि कोविड-19 मरीजों को राहत मिले।