Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्कर चढे पुलिस के हत्थे

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना लोहावट एवं जिला स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थ...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना लोहावट एवं जिला स्पेशल टीम ने अवैध मादक पदार्थो की धड़पकड़ अभियान के तहत 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ 2 तस्करों को लग्जरी स्कार्पियों गाड़ी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया की उप कारागृह फलोदी से 16 कैदी फरार होने के प्रकरण में शेष फरार 8 मुलजिमानों की धड़पकड़ अभियान के तहत एएसपी फलोदी दीपक कुमार शर्मा एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी लोहावट इमरान खान एवं जिला स्पेशल टीम प्रभारी एएसआई अमानाराम द्वारा पुलिस थाना लोहावट तथा जिला स्पेशल टीम द्वारा लोहावट क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मुलजिमानों के छिपाव के स्थानों पर दबिश एवं नाकाबंदी की गई। रात को 3.30 बजे लोहावट के दलजी की ढ़ाणी जालोड़ा रोड़ लोहावट पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियों वाहन तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया जो संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया तो उसमें अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया। जिस पर लग्जरी वाहन में सवार तस्कर मुलजिम सोहनलाल उर्फ सोनाराम पुत्र बंशीलाल विश्नोई उदाणियों की ढाणी सांवरीज थाना फलोदी एवं करणाराम पुत्र मुल्तानाराम विश्नोई उदाणियों की ढाणी सांवरीज थाना फलोदी को गिरफ्तार किया गया एवं लग्जरी वाहन स्कार्पियो नम्बर आरजे 43 यूए 1242 को पुलिस कब्जे में लिया गया।

बरामद अवैध डोडा पोस्त का वजन 40 किलोग्राम हुआ जिसको पुलिस कब्जे में लिया जाकर पुलिस थाना लोहावट में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान चाखू थानाधिकारी राजेश विश्नोई को सौंपा गया है। उक्त गिरफ्तार मुलजिम के विरूद्व पूर्व में एनडीपीएस के प्रकरण दर्ज है। पुलिस अधीक्षक कयाल ने लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई अमानाराम एएसआई, देवाराम, भवानीसिंह, मोहनराम, मदन मीणा तथा लोहावट थाने के समुन्द्रसिंह, बजरंगलाल, गोपीकिशन, प्रदीप विश्नोई, गणपतराम, गणेशराम, हरीराम, कैलाशचंद को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।