Page Nav

HIDE
Tuesday, March 18

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:
latest

विधायक विश्नोई ने उपकरणों के लिये दिये 8 लाख रुपये

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  विधायक पब्बाराम विश्नोई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  सांवरीज एवं खारा में मशीनरी एवं उपकरण खरीद के लिए विध...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल |  विधायक पब्बाराम विश्नोई ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  सांवरीज एवं खारा में मशीनरी एवं उपकरण खरीद के लिए विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत 8 लाख रूपये की स्वीकृति जारी की है। 

विधायक पब्बाराम विश्नोई 

विश्नोई ने सांवरीज में 4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर सीबीसी मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर मय रेग्युलेटर, कम्प्यूटर सेट, प्लस ऑक्सोमीटर तथा पीएससी खारा में 4 लाख रूपये की इनर्वटर मय बैटरी, प्लस ऑक्सोमीटर, थ्री सीटर चैयर, ऑटो हैंड सैनेटाईजर मशीन, टेबल मय चैयर, थर्मल स्केनर, सीबीसी मशीन एवं एवं नेबुलाईजर मशीन के लिये स्वीकृति दी है। विधायक पब्बाराम ने आमजन से आग्रह किया है कि वे पात्रता के आधार पर अपना वैक्सीनेशन जरूर करवायें। विधायक द्वारा सांवरीज एवं खारा अस्पताल में संसाधन उपलब्ध करवानें पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहरलाल पालीवाल, जिला महामंत्री रतन मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष ओम बोहरा, सुखराम जाणी, विक्रमादित्यसिंह आमला, मंत्री शिवकुमार व्यास, मीडिया प्रभारी सुनिल बुरड़, नेता प्रतिपक्ष नेता रमेश थानवी,  युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधुसिंह देवड़ा, गजेन्द्र जोशी, रमणलाल बोहरा, संपत चांडा, जेपी रंगा, अध्यक्ष दिलीप शर्मा, अशोकसिंह राजपुरोहित, जयप्रकाश बोहरा आदि ने उनका आभार व्यक्त किया है।