बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये आ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती तहसील मुख्यालय आऊ क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये आऊ कस्बे में मंगलवार 18 मई से 24 मई तक संपूर्ण लॉकडाउन रखते हुये बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायत आऊ के सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल की पहल पर ग्रामीणों तथा व्यापारियो की संयुक्त बैठक पंचायत सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों तथा ग्रामीणों ने स्वेच्छा से निर्णय लेते हुये 24 मई तक मेडिकल दुकानों को छोड़कर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया।
भोजासर थानाधिकारी डॉ. मनोहर बिश्नोई ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बाजार बंद रहने से लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। बैठक में तहसीलदार बाबूलाल चौधरी, थानाधिकारी डॉ. मनोहर बिश्नोई, सरपंच दिनेश कुमार मेघवाल, गोरछिया बेरा सरपंच बाबूलाल मूंड, व्यापार मंडल अध्यक्ष महेंद्रसिंह राठौड़, पटवारी मनमोहन सिंह, जेठमल टाटिया, महेश वैष्णव, मांगीलाल पंचारिया, मनीष जैन, बंशीलाल दर्जी, रवि सैन, बीएलओ दीपसिंह राठौड़, कानसिंह भाटी, दुर्गसिंह भाटी सहित अन्य कई व्यापारी तथा ग्रामीण मौजूद थे।